businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रैनबैक्सी की सूचीबद्धता समाप्त करेगी सन फार्मा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sun Pharma, Ranbaxy Gain on Completion of Mergerमुंबई। सन फार्मास्युटिकल ने कहा कि 4 अरब डॉलर के रैनबैक्सी के विलय के पूरा होने के बाद कंपनी की भारतीय शेयर बाजारों से सूचीबद्धता समाप्त की जाएगी। सन फार्मा ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, "इस सौदे के पूरा होने के बाद रैनबैक्सी की भारतीय शेयर बाजारों से सूचीबद्धता समाप्त की जाएगी। रैनबैक्सी के शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले सन फार्मा का 0.8 शेयर मिलेगा।"

इस विलय से सन फार्मा जेनेरिक दवा बनाने की विशेषज्ञता के साथ पांचवी सबसे बडी कंपनी बन गई है। वहीं भारत में यह शीर्ष स्थान पर है।

सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा, "हम वैश्विक स्तर पर नियामकों का विश्वास जीतने पर ध्यान देना जारी रखेंगे। साथ ही मरीजों की जरूरतों के हिसाब से उत्पादों का विकास किया जाना जारी रहेगा।"