businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्टरलाइट कंपनी करेगी स्पेक्ट्रानेट को स्थानांतरित

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sterlite to transfer retail Internet business नई दिल्ली। आप्टिकल फाइबर बनाने वाली कंपनी स्टरलाइट एक समझौते के तहत अपना खुदरा इंटरनेट व्यापार इंटरनेट सेवा प्रदाता स्पेक्ट्रानेट को सौंप रही है लेकिन वह दूरसंचार सेवाओं के लिए केबल बिछाने का प्रमुख काम जारी रखेगी। स्टरलाइट टेक्नोलाजीज के मुख्य कार्यकारी आनंद अग्रवाल ने कहा "हम अवधारणा के साक्ष्य के तौर पर करीब 150 ग्राहकों को इंटरनेट सेवाओं की पेशकश कर रहे हैं जिन्हें अब स्पेक्ट्रानेट को हस्तांतरित करे रहे हैं। उन्हें अब स्पेक्ट्रानेट से बाधारहित सेवाएं मिलेंगी।" स्टरलाइट ने स्पेट्रानेट के साथ हुए सौदों के ब्योरे का खुलासा नहीं किया। इस संबंध में स्पेक्ट्रानेट को भेजे गए सवाल का जवाब नहीं मिला। नवंबर में पुणे की इस कंपनी ने करीब 1.8 लाख घरों को आप्टिकल फाइबर केबल से जोडा जिनमें से 40,000 को एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज जैसे आपरेटरों के जरिए उच्च गतिवाली ब्रॉडबैंड सेवा मिल रही है। कंपनी मुंबई, पुणे, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुर, चेन्नई और अहमदाबाद में कारोबार करती है।