स्पाइसजेट मे नए मालिक अजय सिंह ने डाले 500 करोड रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2015 | 

नई दिल्ली। सस्ते किराए वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट को उसके नए मालिक अजय सिंह से 500 करोड रूपए मिले हैं जिसकी उसे बेहद जरूरत थी। सिंह ने इसके साथ ही संकेत दिया कि वह विमानन कंपनी के प्रबंधन में नए लोगों को लाएंगे, लेकिन फौरन किसी बदलाव से इनकार किया। सिंह का यह निवेश विमानन कंपनी के पुनरूद्धार के लिए 1,500 करोड रूपए की निवेश योजना का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि वह मांग बढाने के लिए रियायती किराए वाली स्पाइसजेट की बिक्री नीति की समीक्षा के लिए तैयार हैं ताकि यह फैसला किया जा सके कि ऎसा करना चाहिए या नहीं। सिंह ने आज कहा, "हम प्रबंधन स्तर पर कुछ वरिष्ठ कार्यकारियों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन हम फिलहाल विमानन कंपनी में कोई बडा बदलाव नहीं कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि गर्मियों की समयसारणी के हिसाब से एयरलाइन में कार्यबल उपयुक्त लगता है जबकि सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में उडानों की संख्या अधिक होगी। फिर भी उन्होंने कहा कि यदि कुछ प्रतिभाशाली लोग दिखते हैं तो हम विचार करेंगे। स्पाइसजेट में जुलाई 2013 से मुख्य कार्यकारी अधिकारी नहीं है। उस समय विमानन कंपनी के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी नील मिल्स ने इस्तीफा दिया था। इसके अलावा कंपनी में काफी समय से पूर्णकालिक मुख्य वित्तीय अधिकारी नहीं है। सिंह ने यह भी कहा कि कुछ लोग काम छोड चुके हैं और वापस सक्रिय होना चाहते हैं तो उनकी इच्छा पर विचार किया जाएगा।