स्पाइसजेट ने की पूर्ण महिला चालक दल उडानें संचालित
Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2015 | 

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा कि वह घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मार्गो पर 16 संपूर्ण महिला चालक दल वाली उ़डानों का संचालन कर रही है। विमानन कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा, "संपूर्ण महिला चालक दल वाली ऎसी पहली उ़डान बंबार्डियर क्यू 400 उडान, एसजी1 ने सुबह त़डके 12.40 बजे चेन्नई से कोलंबो के लिए उडान भरी। इसकी कमांडर थीं आरती पुष्पला, केबिन क्रू प्रभारी थीं शीबा सिंह और चालक दल के अन्य सदस्यों में महिलाएं ही थीं।" स्पाइसजेट के फ्लाइट सपोर्ट सेंटर की सुबह की पाली में भी सभी कर्मचारी महिलाएं थीं, जिसका नेतृत्व कर रही थीं अदिति चौहान।
विमानन कंपनी ने अपना आधिकारिक टि्वटर हैंडल भी चार चुनी हुई महिला कर्मचारियों को संचालन के लिए सौंप दिया। यह पूरे दिन की कवायद थी, जिसमें उन्होंने उड्डयन में महिलाओं की स्थिति पर आने वाले सवालों का जवाब दिया। इस बीच वैश्विक डायगAोस्टिक शृंखला एसआरएल डायगAोस्टिक्स ने भी दिल्ली की पांच महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने जीवन की तमाम कठिनाइयों पर जीत हासिल कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। कंपनी ने कहा कि पांचों महिलाओं को महंगी श्रेणी सर्विकल कैंसर स्क्रीनिंग सुविधा दी गई और आजीवन एसआरएल प्रीमियम हेल्थ स्क्रीनिंग पैकेज प्रदान किया गया। सम्मानित की जाने वाली महिलाओं में शामिल रहीं एसिड हमले से जूझने वाली सोनिया चौधरी, समाज सेविका अंजिना राजागोपालन, घरेलू हिंसा से जूझने वाली अन्ना मैरी लोप्स, कैब चालक आंकारी और कैंसर से जूझने वाली रजनी भगत अरोडा।