businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पाइसजेट पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों से कर रही बातचीत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SpiceJet negotiating with aircraft lessors over rent defaultनई दिल्ली। सस्ती हवाई यात्रा वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा कि वह उसे पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सके। पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों ने किराया नहीं मिलने पर कंपनी को न्यायालय में घसीटा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने विमानन नियामक डीजीसीए को निर्देश दिया था कि वह विमानन कंपनी के 6 बोइंग 737-800 एस का पंजीकरण रद्द करे। स्पाइसेट ने एक बयान में कहा कि विमानन कंपनी ने अब तक पट्टे पर विमान देने वाली दो कंपनियों के साथ सैद्धांतिक सहमति बना ली है और एक अन्य कंपनी के साथ बातचीत चल रही है। पुनरूद्धार प्रक्रिया के दौर से गुजर रही विमानन कंपनी को गंभीर झटका देते हुए अदालत ने शुक्रवार को जारी आदेश में नागर विमानन महानिदेशालय को निर्देश दिया कि वह स्पाइसजेट के 6 बोइंग 737 विमानों का पंजीकरण खत्म करे क्योंकि पट्टे पर विमान देने वाली कंपनियों, ऎवास आयरलैंड लिमिटेड और विल्मिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज (डब्लिन) लिमिटेड के साथ समझौता खत्म हो गया है।