स्पाइसजेट की 2,699 रूपए में नई सेल
Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2015 | 

नई दिल्ली। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने "लेट्स गो अब्रॉड सेल" शुरू की है जिसके तहत 2699 रूपए में अंतर्राष्ट्रीय उडानों की टिकट उपलब्ध होगी। कंपनी ने गुरूवार को अपनी वेबसाईट पर बताया कि इस ऑफर के तहत 22 मार्च तक आज से 30 जून तक की टिकटें बुक कराई जा सकती हैं। कंपनी ने बताया, यह ऑफर स्पाइसजेट की सीधी अंतर्राष्ट्रीय उडानों पर लागू होगा।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 28 जनवरी के बाद किफायती उडानों का यह छठा ऑफर दिया है। पिछले महीने इसने "चीपर दैन ट्रेन फेयर" ऑफर दिया था जिसमें 599 रूपए में टिकटें उपलब्ध थी। इस साल कई घरेलू विमानन कंपनियों ने जनवरी-मार्च और जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए किफायती दरों पर टिकट की योजनाएं जारी की है। इस महीने के आरंभ में जेट एयरवेज ने भी यात्रियों को आकर्षित करने के लिए 1933 रूपए में इकोनॉमी श्रेणी की टिकटें जारी की थी। वहीं इंडिगो ने एडवांस बुकिंग पर 1499 रूपए में टिकटें जारी की थी।