स्पाइसजेट का 1,899 रूपए में यात्रा करने का ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2015 | 

नई दिल्ली। स्पाइसजेट एयरलाइन ने एक बार फिर सीमित समय के लिए अपनी उडानों के किराए कम कर दिए हैं। स्पाइसजेट की पश्चिमी और दक्षिणी घरेलू मार्गो पर टिकट 1,899 रूपए में उपलब्ध करा रही है। स्पाइस जेट ने एक बयान में कहा कि "रेड हॉट फेयर" योजना में 1,899 रूपए में मुंबई-गोवा, अहमदाबाद-मुंबई, बेंगलूर-हैदराबाद, चैन्नई-बेंगलूर, पुणे-बेंगलूर और कुछ अन्य मार्गों के टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि यह तीन दिन की सेल है।
जिसमें आठ जुलाई आधी रात तक बुकिंग की जा सकती है। इस योजना में 15 जुलाई से 30 सितंबर के बीच की अवधि के लिए टिकट बुकिंग कराई जा सकेगी। टिकटों की बुकिंग स्पाइसजेट की वेबसाइट, ऑनलाइन ट्रैवल पोटर्ल और एजेन्ट्स के जरिए ही कराई जा सकती ये टिकट उसके काल सेंटर या टिकट खिडकी पर नहीं दिए जाएंगे।