स्पाइसजेट ने रद्दीकरण शुल्क बढाया
Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2015 | 

नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने रविवार को अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं में टिकट रद्दीकरण शुल्क बढा दिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू सेवाओं में यह शुल्क 1,500 रूपए से बढाकर 1,800 रूपए कर दिया गया है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं में यह 50 फीसदी बढाकर 2,250 रूपए कर दिया गया है। विमानन कंपनी ने बताया कि उडान से दो से लेकर 48 घंटा पहले तक टिकट रद्द कराने वाले को अब 2,250 रूपए का शुल्क भरना होगा। दो से सात दिन पहले टिकट रद्द कराने वाले को 2,000 रूपए और सात से 30 दिन पहले टिकट रद्द कराने वाले को 1,500 रूपए का शुल्क भरना होगा। बयान के मुताबिक, 30 दिन से पहले टिकट रद्द कराने वाले को 1,250 रूपए चुकाना होगा और दो घंटे से कम समय पहले टिकट रद्द कराने वाले को कोई राशि वापस नहीं मिलेगी।