स्पाइसजेट की सुपर सेल की अवधि दो दिन और बढी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2015 | 

नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा प्रदान करने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी स्पाइसजेट ने सुपर सेल योजना की अवधि दो दिन और बढा दी है। कंपनी ने कहा है कि यात्रियों की भारी मांग के कारण यह कदम उठाया गया है। उसने कहा कि यात्रियों की सबसे ज्यादा मांग दिल्ली, श्रीनगर मार्ग के लिए आ रही है। कंपनी ने इस साल के लिए रियायती टिकट योजना (सुपर सेल) बुधवार को शुरू की थी। इस योजना के तहत पांच लाख सीटों के लिए एक तरफ का किराया 1499 रूपए था।