businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्पेक्ट्रम नीलामी : अधिकतम बोली में 4000 करो़ड रूपये की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Spectrum Auction: maximum bid of Rs 4,000 crore in the fallनई दिल्ली| दूरसंचार स्पेक्ट्रम ई-नीलामी के 15वें दिन शुक्रवार को अधिकतम बोली राशि का कुल योग 1,05,000 करोड़ रुपये रहा। अधिकतम बोली राशि का योग हालांकि एक दिन पहले के 1,09,000 करोड़ रुपये से 4,000 करोड़ रुपये कम हो गया। दूरसंचार विभाग ने यहां एक बयान में कहा, "सभी बैंडों में बोलियां लगाई जा रही हैं। नीलामी के 15वें दिन बोली में तेजी देखी गई। 1800 मेगाहट्र्ज, 900 मेगाहट्र्ज तथा 800 मेगाहट्र्ज बैंड में जोर-शोर से बोलियां लग रही हैं।"

15वें दिन छह चरणों की नई बोली लगी।

बयान के मुताबिक, "92वें चरण के अंत में करीब 88 फीसदी स्पेक्ट्रम बोली लगाने वालों को अस्थायी तौर पर आवंटित किए जा चुके हैं। 92वें चरण की समाप्ति पर बोली लगाने वालों ने 1,05,000 करोड़ रुपये से अधिक की अस्थायी राशि की प्रतिबद्धता जताई है।"

दूरसंचार विभाग के मुताबिक, "अधिकांश सेवा क्षेत्रों में बोली आरक्षित मूल्य के ऊपर प्रीमियम में गई है। बोलियों में प्रतिस्पर्धा के जारी रहने की उम्मीद है। अभी भी स्पेक्ट्रम का बिकना बाकी है। शनिवार 21 मार्च को सुबह नौ बजे से फिर से बोली लगेगी।"

बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया है कि प्रतिबद्धता राशि में कमी क्यों हुई।

गुरुवार को 14वें दिन 86वें चरण की समाप्ति पर 1,09,000 करोड़ रुपये की बोली लगी थी।