businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्नैपडील ने मिलाया हिमाचल सरकार से हाथ

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Snapdeal partnering Himachal government for e commerce zoneनई दिल्ली। ऑनलाइन विपणन कंपनी, स्नैपडील ने धर्मशाला में विशेष ई-वाणिज्य क्षेत्र शुरू करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि स्नैपडील का प्रयास विशेष ई-वाणिज्य क्षेत्र के जरिए धर्मशाला के निवासियों के लिए कारोबार विस्तार और रोजगार के अवसरों का सृजन करना है। स्नैपडील के सह संस्थापक और सीईओ कुणाल बहल ने कहा, ""भारत की बढ़ रही इंटरनेट अर्थव्यवस्था छोटे और मझोले कारोबारों के लिए विकास के अभूतपूर्व अवसर प्रदान कराती है। विशेष ई-वाणिज्य क्षेत्र के साथ हम स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को इंटरनेट की संभावनाओं के साथ जो़डना चाहते हैं।"" मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा, ""इससे इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव प़डेगा। यह अर्थव्यवस्था अभी तक पर्यटन पर ही ब़डे स्तर पर आधारित थी। हम अभी धर्मशाला के विकास के नए अध्याय की शुरूआत कर रहे हैं। मैं इस मॉडल को राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने को उत्सुक हैं।""