businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

Creta को चुनौती देने आ रही नई Skoda Kushaq Facelift, जनवरी 2026 में धमाकेदार एंट्री की तैयारी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 the new skoda kushaq facelift is coming to challenge the creta preparing for a grand entry in january 2026 773432नईदिल्ली। स्कोडा इंडिया अपनी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी कुशाक को एक नए और ज्यादा अपडेटेड रूप में पेश करने की तैयारी में है। कंपनी जनवरी 2026 के दूसरे हिस्से में इस फेसलिफ्ट मॉडल को शोकेस कर सकती है। 
2021 में पहली बार लॉन्च हुई कुशाक ने हिंदुस्तानी बाज़ार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे दिग्गज मॉडल्स को चुनौती दी थी, और अब इसके फेसलिफ्ट के साथ कंपनी फिर से इस सेगमेंट में आक्रामक कदम बढ़ा रही है। इस बार बदलाव सिर्फ डिजाइन तक सीमित नहीं होंगे बल्कि फीचर्स और टेक्नोलॉजी में भी बड़ा अपग्रेड देखने की उम्मीद है। 
नया लुक, बड़े डिजाइन अपडेटः नए फेसलिफ्टेड कुशाक की झलकें जून और नवंबर में देखे गए टेस्ट मॉडल्स में सामने आई थीं। इनमें फ्रंट डिजाइन को और ज्यादा शार्प व मॉडर्न बनाया गया दिखा। हेडलाइट्स को थोड़ा री-डिज़ाइन किया गया है और फॉग लैंप्स का आकार भी मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा नज़र आता है। स्कोडा की स्टाइल-सिग्नेचर मूंछनुमा ग्रिल में इस बार पतले वर्टिकल स्लैट्स देखने को मिल सकते हैं, जो फ्रंट प्रोफाइल को अधिक बोल्ड लुक देंगे। 
सबसे बड़ा विजुअल बदलावः कनेक्टेड DRL स्ट्रिप हो सकती है, जो नई स्कोडा कोडिएक से प्रेरित लगती है। नीचे का एयरडैम चौकोर पैटर्न के साथ ज्यादा प्रभावशाली दिख सकता है। साइड प्रोफाइल में सीमित बदलाव लेकिन नया टच प्रोफाइल में ज्यादा अंतर नहीं होगा, लेकिन इसके नए मैट-ब्लैक एलॉय व्हील्स इसे एक ताज़गी भरा लुक देंगे। रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, दरवाजों पर क्लैडिंग और पुल-टाइप डोर हैंडल जैसे एलिमेंट्स पहले जैसे ही रहेंगे, ताकि कार की पहचान और आकर्षक बॉडी लाइन्स वही बनी रहें। 
बदला हुआ रियर सेक्शनः पीछे की तरफ टेल-लैंप्स को पहले की तुलना में और अधिक पतला और स्लीक बनाया जा सकता है। वहीं पारंपरिक ‘SKODA’ लेटरिंग के बजाय एक LED लाइट बार का इस्तेमाल किए जाने की चर्चा है, जो दोनों लैंप्स को जोड़कर कार को प्रीमियम अपील देगा। 
इंटीरियर में नए फीचर्स और ज्यादा प्रीमियम अनुभव की संभावनाः हालांकि इंटीरियर की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन स्कोडा आमतौर पर फेसलिफ्ट मॉडल्स में नए ट्रिम, कलर थीम और फीचर अपग्रेड्स जोड़ती है। इसी कड़ी में कुशाक फेसलिफ्ट में बड़ा बदलाव पैनोरमिक सनरूफ का जोड़ा जाना हो सकता है, जिसे हाल ही में टेस्ट कार पर देखा गया था। साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल कंसोल में भी सुधार की उम्मीद है। 
सुरक्षा के नए मानकः ADAS Level 2 होगा शामिल कुशाक फेसलिफ्ट में लेवल-2 ADAS फीचर की पुष्टि हो चुकी है। स्कोडा का कहना है कि वह MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनने वाले अपने मॉडलों में इस तकनीक को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रही है। इसके साथ नई कुशाक उन प्रतिद्वंद्वी कारों की बराबरी करेगी, जो पहले से ही ADAS ऑफर कर रही हैं, जैसे नई टाटा सिएरा, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, होंडा एलिवेट और MG एस्टोर। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा जोड़े जाने की भी चर्चा है, जो पार्किंग और ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाएगा। 
मजबूत इंजन विकल्प और नए ट्रांसमिशन की तैयारीः कंपनी अपने दोनों टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प जारी रख सकती है— 115hp और 178Nm वाला 1.0-लीटर TSI इंजन तथा 150hp और 250Nm वाला 1.5-लीटर TSI इंजन। वर्तमान 6AT यूनिट की जगह स्कोडा लोकल 8AT ट्रांसमिशन (AQ300) लाने की प्लानिंग कर रही है, जो फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाएगा और ड्राइविंग को और स्मूद बनाएगा। 7-स्पीड DSG भी जारी रहने की उम्मीद है। नई कुशाक फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ स्कोडा का मकसद मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ दोबारा मजबूत करना है, जहां मुकाबला बेहद तीखा हो चुका है।

[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]