स्नैपडील ने नया रणनीति अधिकारी नियुक्त किया
Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2015 | 

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केट पोर्टल स्नैपडील ने गोविंद राजन को मुख्य रणनीति अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। राजन की नियुक्ति अगस्त 2015 से प्रभावी होगी। स्नैपडील में नियुक्ति से पहले राजन भारती एयरटेल में मुख्य विपणन अधिकारी (बी2सी) थे। राजन ने भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में परास्नातक किया है। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हासिल की है।