भारत में नए हेल्थ क्लब खोलेगी स्नैप फिटनेस
Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2015 | 

नई दिल्ली। अपनी विस्तार योजना के तहत अमेरिकी कंपनी स्नैप फिटनेस ने 2017 के अंत तक भारत में 178 नए हेल्थ क्लब खोलने की योजना बनाई है। फिलहाल भारत में कंपनी के हेल्थ क्लब की संख्या 62 है। स्नैप फिटनेस इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एम विक्रम ने कहा कि कंपनी की नए हेल्थ क्लबों के लिए दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता तथा हैदराबाद जैसे गंतव्यों पर निगाह है। विक्रम ने कहा, "हमारी योजना 2017 तक 240 गंतव्यों पर अपना ब्रांड पहुंचाने की है। इनमें से 20 केंद्र कंपनी के स्वामित्व वाले होंगे जबकि 220 अन्य फ्रेंचाइजी माडल आधारित होंगे।"