businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

स्कोडा प्री-ओंड कार कारोबार में करेगी प्रवेश

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Skoda will enter pre Ond car businessकोलकाता। चेक गणराज्य की कंपनी स्कोडा ने गुरूवार को कहा कि वह 2015 में प्री-ओंड कार कारोबार में प्रवेश करेगी। कंपनी एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत अपनी कारों की बिक्री बढ़ाएगी। कंपनी के बिक्री एवं विपणन निदेशक आशुतोष दीक्षित ने यहां संवाददाताओं से कहा, ""हम इस साल प्री-ओंड कार कारोबार में प्रवेश करना चाहते हैं। इसके लिए कुछ पायलट परियोजना शुरू की जा सकती है, जिसकी शुरूआत दिल्ली और मुंबई हो सकती है।""

उनके मुताबिक, कंपनी ने अपनी पहचान महंगी श्रेणी की कार निर्माता कंपनी के रूप में स्थापित की है और वह अपनी इस पहचान को आने वाले वर्षो में बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा, ""भारत जैसे कीमत संवेदनशील बाजार में हम छूट की पेशकश नहीं करेंगे।

हमारा ब्रांड महंगी श्रेणी वाला है और हम इसे इसी तरह से बरकरार रखेंगे।"" दीक्षित ने कहा कि भारत में महंगी श्रेणी की कार का बाजार सालाना पांच फीसदी की दर से बढ़ रहा है। कंपनी भारत में अभी तीन किस्म की सेडान और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) बेच रही है।

(IANS)