businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस : कठिन रास्ते पर कुशल चालक साबित हुए सिक्का

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sikka steers Infosys on bumpy road in first year बेंगलुरू। देश की आईटी कंपनी इंफोसिस के गैर संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में मुश्किलों के बावजूद कुशल संचालन करने में सफल रहे हैं। पूर्व एसएपी एजी कार्यकारी सिक्का (48) ने एक अगस्त, 2014 को 8.7 अरब डॉलर की कंपनी इन्फोसिस की कमान संभाली थी। उन्होंने 1.76 लाख प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों में उम्मीद की एक किरण पैदा की थी कि कंपनी सुरक्षित हाथों में है और इसका भविष्य उ”वल है। सिक्का ने यहां सोमवार को 34वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) से पहले कंपनी के निवेशकों को लिखे अपने पहले पत्र में स्वीकार किया था, ""यह एक साल हमारे लिए बदलावों का रहा और इस दौरान हमारा प्रदर्शन औसत रहा।""

उन्होंने स्वीकार किया कि कंपनी आंतरिक समस्याओं का सामना कर रही है, जिसमें कंपनी का पिछ़ड रहा विकास भी शामिल है। सिक्का ने कहा कि उच्चा दरों और कारोबारी साल 2014-15 में कई मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के कंपनी छो़डने से कंपनी के कारोबार और प्रदर्शन पर काफी दबाव प़डा है। साल 2014-15 में 37,604 प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने इन्फोसिस को अलविदा कह दिया, जबकि 2013-14 में यह संख्या 36,268 थी।

सिक्का ने 4.5 लाख निवेशकों को बताया, ""ग्राहकों की उम्मीदें बढ़ रही हैं, नई-नई प्रौद्योगिकी बाजार में आ रही है। ऎसे माहौल में कठिनाइयां बढ़ी हैं।"" अक्टूबर 2014 में 1:1 बोनस जारी होने से शेयरधारकों की संख्या दिसंबर में 24 प्रतिशत बढ़कर 448,000 हो गई थी, जो सितंबर में 362,000 थी। हालांकि, कंपनी के निदेशक मंडल ने 24 अप्रैल को एक और 1:1 बोनस की सिफारिश की थी। उच्चा विकास दर, संचालन मार्जिन और मुनाफे के प्रति निवेशकों को आश्वस्त करते हुए सिक्का ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी की आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 7.1 प्रतिशत की तुलना में 10 से 12 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ेगी।