businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में आधा फीसदी से अधिक तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex Nifty up more than half a percent Weekly Reviewमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह आधा फीसदी से अधिक तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.50 फीसदी यानी 135.09 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 27,214.60 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.59 फीसदी यानी 48.45 अंकों की तेजी के साथ 8,238.15 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही। टाटा मोटर्स (8.82 फीसदी), भेल (5.62 फीसदी), वेदांता (4.83 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.81 फीसदी) और हिंडाल्को (4.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (6.34 फीसदी), टीसीएस (5.85 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.98 फीसदी), विप्रो (2.57 फीसदी) और सन फार्मा (1.85 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 1.01 फीसदी या 110.16 अंकों की तेजी के साथ 11,047.92 पर और स्मॉलकैप 1.30 फीसदी या 147.12 अंकों की तेजी के साथ 11,495.70 पर बंद हुआ। गत सप्ताह सोमवार 12 अक्टूबर को जारी सरकारी आंक़डे के मुताबिक, देश की उपभोक्ता महंगाई दर सितंबर 2015 में बढ़कर 4.4 फीसदी दर्ज की गई, जो अगस्त में 3.7 फीसदी थी।

इसी दिन जारी एक अन्य सरकारी आंक़डे के मुताबिक अगस्त 2015 में औद्योगिक विकास दर करीब तीन साल के ऊपरी स्तर 6.4 फीसदी दर्ज की गई। बुधवार 14 अक्टूबर को जारी एक सरकारी आंक़डे के मुताबिक, देश की थोक महंगाई दर सितंबर में नकारात्मक 4.54 फीसदी रही, जो अगस्त में नकारात्मक 4.95 फीसदी थी। गुरूवार 15 अक्टूबर को जारी एक अन्य सरकारी आंक़डे के मुताबिक, देश का निर्यात सितंबर में लगातार 10वें महीने घटा।

निर्यात 24.3 फीसदी घटकर 21.85 अरब डॉलर रहा। आयात इस दौरान 25.4 फीसदी घटकर 32.32 अरब डॉलर का रहा। व्यापार घाटा 27.6 फीसदी घटकर 10.5 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले 14.47 अरब डॉलर था।