businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी में पिछले सप्ताह आधा फीसदी तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex Nifty half percent weekly reviewमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह आधा फीसदी तेजी रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.43 फीसदी या 121.83 अंकों की तेजी के साथ शुक्रवार को 28,236.39 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.37 फीसदी या 31.75 अंकों की तेजी के साथ 8,564.60 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी रही, जिनमें प्रमुख रहे टाटा स्टील (5.96 फीसदी), डॉ रेड्डीज लैब (4.75 फीसदी), हिंडाल्को (4.18 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.07 फीसदी) और सन फार्मा (3.49 फीसदी)।

सेंसेक्स के 14 शेयरों में गिरावट रही, जिनमें प्रमुख रहे कोल इंडिया (5.41 फीसदी), भेल (4.63 फीसदी), गेल (3.87 फीसदी), एचडीएफसी (3.02 फीसदी) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.74 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में दो फीसदी से अधिक तेजी रही। मिडकैप 2.52 फीसदी या 284.5 अंकों की तेजी के साथ 11,557.52 पर और स्मॉलकैप 2.31 फीसदी या 273.67 अंकों की तेजी के साथ 12,104.47 पर बंद हुआ। गुरूवार छह अगस्त को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शेयर बाजार में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया है।

ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड के फैसले के मुताबिक फंड मौजूदा कारोबारी साल में अपने पास उपलब्ध कॉर्पस का सिर्फ पांच फीसदी निवेश करेगा। ईपीएफओ अभी एसबीआई निफ्टी ईटीएफ और एसबीआई सेंसेक्स ईटीएफ में ही निवेश करेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार चार अगस्त को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 7.25 फीसदी पर बरकरार रखा। रिजर्व बैंक ने कहा कि पहले की गई कटौती को पूरा लाभ वाणिज्यिक बैंकों द्वारा पहुंचाए जाने के बाद आगे और कटौती की जा सकेगी।