businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेबी ने धन जुटाने पर रोक लगाई

Source : business.khaskhabar.com | Jun 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Sebi to soon come out with crowd funding normsनई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने तीन कंपनियों-मातृभूमि प्रोजेक्ट्स, जुगांतर रियल्टी और वारिस फाइनेंस ऎंड इनवेस्टमेंट-तथा उनके निदेशकों को निवेशकों से प्रतिभूति जारी कर धन जुटाने से रोक लगा दी है। सार्वजनिक निर्गम नियमों के कथित उल्लंघन की वजह से यह रोक लगाई गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने यह कदम इन कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की शिकायत मिलने के बाद उठाया है।

निवेशकों की शिकायत है कि गैर-परिवर्तनीय सुरक्षित विमोचनीय डिबेंचर (एनसीडी) के एवज में उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया गया। सेबी ने जांच में पाया कि मातृभूमि प्रोजेक्ट्स ने 2012-13 में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए चार करोड रूपए जुटाए। इसी प्रकार जुगांतर रियल्टी ने 2010-11 में 13.28 करोड और वारिस फाइनेंस ने 2011-12 में 5.12 करोड रूपए जुटाए थे। हालांकि, इस मामले में आवंटियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है। सेबी ने कहा है कि इन कंपनियों ने इस तरह की गतिविधियों के जरिए विभिन्न नियमों का उल्लंघन किया है।