businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग का सबसे पतला गलैक्सी ए7 स्मार्टफोन भारत में लॉच

Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Samsung galaxy launched ultra sim A7 in indiaसैमसंग कंपनी ने अपना गैलेक्सी ए7 प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन भारतयी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 30499 रूपए रखी गई है। इसे कंपनी के आधिकारिक सैमसंग इंडिया ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है जहां ये गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट रंगों में उपलब्ध है। सैमसंग का ये फोन अल्ट्रा स्लिम है।

गैलेक्सी ए7 सिर्फ 6.3एमएम पतला है। इसी के साथ, ये मेटैलिक फोन दिखने में काफी स्टाइलिश है। 6.3 एमएम मोटाई के साथ सैमसंग की तरफ से ये अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है। ये गैलेक्सी अल्फा (6.7एमएम) से थोडा पतला है। गैलेक्सी ए7 को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था। भारत में जो वेरिएंट लॉन्च किया गया है उसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 8 लेयर वाला सुपर पावरफुल प्रोसेसर होता है जो यूजर्स को हैवी ऎप्स, गेम्स, हार्डवेयर सपोर्ट के साथ-साथ मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा होता है। गैलेक्सी ए7 जिसका कोड नेम एसएम 700एफजेडडब्ल्यूजी है 5.5 इंच की सुपर एफजेडडब्ल्यूजी स्Rीन के साथ आता है। इस फोन की स्क्रीन फुल एचडी `ालिटी (1080&1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन) देती है। इस फोन में एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। फोन के ओएस को नए वर्जन से अपडेट किया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में 2 जीबी रैम दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए7 में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसी के साथ, एलईडी फ्लैश है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है। इस फोन में भी सैमसंग ने वाइड सेल्फी मोड (वीफी) का फीचर दिया है। इसमें वाइड सेल्फी मोड भी दिया गया है, जो कैमरा एंगल को 120 डिग्री तक बढ़ा देगा। इससे पेनोरमा इफेक्ट जैसी सेल्फी खींची जा सकती है। ज्यादा लोग एक साथ सेल्फी खींच सकते हैं।