सैमसंग गैलेक्सी एस-5 ने दी वैश्विक बाजार में दस्तक
Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2014 | 

सोल। सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन का नवीनतम संस्करण एस-5 आज वैश्विक बाजार में पेश किया गया। कंपनी को अपने इस बहु-खूबियों वाले स्मार्टफोन से काफी उम्मीदें हैं। एस-5 की समीक्षा से निष्कर्ष निकलता है कि यह बाजार में सबसे उम्दा फोन में से एक है, लेकिन गैलेक्सी सीरीज के पूर्व के स्मार्टफोन एवं प्रतिस्पर्धी कंपनियों के फोन से अलग इसमें ऎसी कोई बहुत खास बात नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सैमसंग अपनी मोबाइल फोन इकाई के बल पर हाल के वषोंü में अच्छा मुनाफा कमा रही है और पिछले साल दुनियाभर में बिके सभी स्मार्टफोन में सैमसंग की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक रही जो एप्पल के मुकाबले करीब दोगुनी है। लेकिन, मंगलवार को कंपनी ने पहली तिमाही में 8,400 अरब वोन (7.96 अरब डॉलर) का परिचालन लाभ रहने का अनुमान जताया जो साल दर साल गिरावट दर्शाता है।