businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई जहाजों की भी ई-नीलामी करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI would even put ships on e auctionचेन्नई| स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) हाल ही में अपने लगभग 300 परिसंपत्तियों की ऑनलाइन नीलामी के आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद निकट भविष्य में जहाजों की भी ऑनलाइन नीलामी करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसबीआई में उप प्रबंध निदेशक और समूह कार्यकारी अधिकारी प्रवीन कुमार मल्होत्रा ने बताया, "हमारी जब्त संपत्तियों की सूची में एक छोटा तटीय जहाज भी है। इसे भी ऑनलाइन नीलामी के लिए रखना एक अच्छा विचार है। हमने पहले भी परंपरागत तरीके से कई जहाज बेचे हैं।"

एसबीआई ने 14 मार्च को लगभग 300 परिसंपत्तियों की नीलामी की है, जिनमें आवासीय संपत्ति, कार्यालय, दुकानें और उद्योग इमारतें शामिल हैं। इस ऑनलाइन नीलामी से बैंक ने लगभग 1,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

मल्होत्रा ने कहा, "हम ऑनलाइन बेची गई संपत्तियों के मूल्य संबंधित आंकड़ों की जांच कर रहे हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ऑनलाइन बिक्री मूल्य ऑफलाइन बिक्री मूल्य से बेहतर हैं?"

उन्होंने कहा, "लगभग 130 संपत्तियों को 80 से 90 करोड़ रुपये में बेचा गया है।"

आवासीय संपत्तियों की नीलामी के लिए बैंक को अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

एक बैंकर ने  बताया कि एसबीआई को देय राशि के विभिन्न माध्यमों के लिए आर्थिक सर्वेक्षण भी करना चाहिए।

मल्होत्रा ने कहा कि ऑनलाइन नीलामी की पूरी प्रक्रिया संतोषजनक थी। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का यह अच्छा अनुभव था।