72 करोड रूपये में एसबीआई ने बेची सिबिल की चार फीसदी हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2015 | 

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ऋण सूचना देने वाली सबसे बडी कंपनी क्रेडिट इन्फार्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (सिबिल) में अपनी चार फीसदी हिस्सेदारी आईआईएफएल को करीब 72 करोड रूपए में बेच दी है। एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी पी के गुप्ता ने कहा, "हमारे पास सिबिल की 10 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसमें से चार फीसदी हमने आईआईएफएल की दो सहायक कंपनियों को बेच दी है।" सिबिल देश का सबसे बडा और सबसे पुराना क्रेडिट ब्यूरो है, जिसने साल 2000 में बाजार में प्रवेश किया था। ऋण सूचना बाजार में उसका करीब 90 फीसदी तक कब्जा है।