अब हिन्दी मे भी एसबीआई एप
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2014 | 

मुंबई। देश के सबसे बडे बैंक एसबीआई ने अपने मोबाइल एप्लीकेशन स्टेट बैंक एनीवेयर का हिंदी संस्करण पेश किया है। बैंक ने इसका अंग्रेजी संस्करण मार्च में पेश किया था, जिसे काफी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली और इसका डाउनलोड का आंकडा 10 लाख के आसपास पहुंच चुका है। ग्राहक इसके जरिए अपने खातों के बारे में चार प्रकार की जानकारी मसलन लेन-देन, जमा, ऋण और पीपीएफ के अलावा खाते के बारे में विस्तृत जानकारी और अंतिम 10 ट्रांजेक्शन सहित मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक बैंक के अंदर व बाहर धन का स्थानांतरण कर सकते हैं। इसमें नेफ्ट, क्रेडिट कार्ड (वीजा) भुगतान, आईएमपीएस ट्रांसफर, फिक्स्ड व आवर्ती जमा आदि शामिल हैं। ग्राहक अपने मोबाइल या डीटीएच सेवाओं को भी इसके जरिए रिचार्ज कर सकते हैं।