businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई 15000 करोड रूपए की पूंजी जुटाएगा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 SBI plans to raise up to Rs 15000 crore via share saleचेन्नई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अनुमानित कारोबारी वृद्धि के लिए संवर्धित पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 15,000 करो़ड रूपये की इç`टी पूंजी जुटाने का निर्णय लिया है। बैंक ने कहा कि इç`टी निर्गम बैंक के पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) को वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2015-16 में 12 प्रतिशत पर बनाए रखने के लिए भी है।

सीबीआई ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई एक नियमित सूचना में कहा है कि निर्गम के बाद भारत सरकार की जमा पूंजी 52 प्रतिशत से कम नहीं होगी। बैंक ने कहा है कि फालो-ऑन-पब्लिक ऑफर एफपीओ/अधिकार निर्गम/निजी प्लेसमेंट/ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीप्ट/अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीप्ट या इन सबके एक समुच्चाय के जरिए अतिरिक्त पूंजी जुटाएगी। एसबीआई के अनुसार, उसे भरोसा है कि इसके लिए बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाएगी। बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक, एसबीआई का बोर्ड इस निर्गम के लिए आरबीआई और केंद्र सरकार द्वारा बाजार की स्थितियों के आधार पर स्वीकृत निर्गम के लिए नियम एवं शर्ते निर्धारित करेगा।