एसबीआई का ऑनलाइन फॉरेक्स लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2015 | 

मुंबई। देश के सबसे बडे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई ई-फॉरेक्स पेश किया। यह इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए ग्राहक विदेशी विनिमय लेनदेन को ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। बैंक ने बयान में कहा कि ग्राहकों को बिना शाखा में जाए फॉरेक्स दरें हासिल करने में मदद मिलेगी। एसबीआई ई-फॉरेक्स एक नवोन्मेषी प्लेटफॉर्म है जिसमें मजबूत सुरक्षा फीचर्स का समावेश किया गया है और यह इस्तेमाल करने में आसान, तेज व सुविधाजनक है। यह एसबीआई की दूसरी फॉरेक्स प्रौद्योगिकी पहल है। इससे पहले एसबीआई ने एफएक्स आउट पेश किया था, जिसमें ग्राहक भारत में अपनी किसी भी शाखा से विदेशी मुद्रा रेमिटेंस भेज सकते हैं।