रूस में महंगाई 16 साल के शिखर पर
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2015 | 

मॉस्को। रूस में जनवरी माह में महंगाई 16 साल के सबसे उच्चा स्तर पर पहुंच गई। यह जानकारी आंक़डों का अध्ययन करने वाल एजेंसी रोस्टैट ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रोस्टैट ने गुरूवार को कहा कि जनवरी में महंगाई दर 3.9 फीसदी थी, जबकि दिसंबर 2014 में महंगाई दर 2.6 फीसदी थी। यह दर रोस्टैट के अनुमान (2.7 फीसदी) और इकोनॉमिक्स कन्सेंसस आउटलुक के अनुमान (2.6 फीसदी) से काफी अधिक है। आंक़डों के मुताबिक महंगाई दर में हर साल 6.5 गुना अधिक वृद्धि दर्ज की गई, जबकि जनवरी 2014 में यह 0.6 फीसदी थी। रूस में फरवरी 1999 के बाद से यह दर सबसे अधिक है, जब उपभोक्ता वस्तुओं पर आधारित महंगाई एक माह में 4.1 फीसदी बढ़ गई थी। रोस्टैट के मुताबिक, रूस में उपभोक्ता आधारित वस्तुओं में जनवरी 2015 में 4.4 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई और खाद्य वस्तुओं में 5.7 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई थी।