रॉयल एनफील्ड की जुलाई में बिक्री 49 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2015 | 

नई दिल्ली। आयशर मोटर्स की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने जुलाई माह में कुल 40,760 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले वर्ष इस अवधि की तुलना में 49 फीसदी अधिक है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले वर्ष जुलाई माह में 27,314 वाहनों की बिक्री की थी। पिछले वर्ष जुलाई की तुलना में घरेलू स्तर पर वाहन की बिक्री में जहा 48.7 फीसदी का इजाफा हुआ, वहीं पिछली बार की तुलना में विदेश निर्यात किए गए वाहनों की संख्या में 72 फीसदी का इजाफा हुआ।
पिछले वर्ष जुलाई में घरेलू बाजार में जहां 27,314 वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस वर्ष यह संख्या 38,967 रही। पिछले वर्ष जुलाई में कंपनी ने 518 वाहन निर्यात किए थे, जबकि इस वर्ष 893 वाहन निर्यात किए गए। आयशर मोटर्स के मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ लाल ने कहा, ""रॉयल एनफील्ड लगातार बिक्री में वृद्धि करते हुए बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करता जा रहा है। दूसरे क्वार्टर के लिए कंपनी के पास भारी संख्या में वाहनों की बुकिंग हो चुकी है।""