रोल्ज-रॉयस वापस लाएगा अपना पुराना "डान" मॉडल
Source : business.khaskhabar.com | May 14, 2015 | 

सुपर-लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्ज-रॉयस मोटर कार्स ने बुधवार को अपने डॉन ब्रैंड की कार को फिर से स्थापित करने की घोषणा की। कंपनी 2016 की पहली तिमाही में वैश्विक बाजार में डॉन को पेश करेगी। रोल्ज रॉयस डॉन के नाम से जानी जाने वाली इस कार को कैलिफॉर्निया के लॉस ऎंजिलिस में रोल्ज रॉयस डीलर कांफ्रेंस-2015 के दौरान लॉन्च किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के दुनिया भर में फैले 130 डीलर उपस्थित थे। कंपनी को उम्मीद है कि वह 2016 के मध्य तक इसे भारत में भी लॉन्च कर देगी। कंपनी के सीईओ टोरस्टेन मुलर ने कहा, "डॉन एक खूबसूरत और टॉप क्लास की कार है। इस कार का नाम आपके अच्छे दिन के अवसरों का लाभ उठाने के अनुरूप रखा गया है।"