businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस जियो को टीवी कार्यक्रम के लिए मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Jio gets provisional nod for TV content distributionनई दिल्ली। आरआईएल ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुसंगी रिलायंस जियो मीडिया ने डिजिटल केबल टीवी क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर मल्टी सर्विस ऑपरेटर के तौर पर परिचालन करने के लिए सरकार से अस्थाई पंजीकरण हासिल किया है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, "रिलायंस जियो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को मल्टी सर्विस ऑपरेटर के तौर पर परिचालन करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा अस्थाई पंजीकरण प्रदान किया गया है।" आरआईएल अपने जियो ब्रांड को एक एकीकृत कारोबार के तौर पर विकसित कर रही है जिसके तहत वह दूरसंचार, हाई-स्पीड डेटा, डिजिटल कॉमर्स, मीडिया और भुगतान सेवाओं की पेशकश करेगी।