businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंफ्रा ने सीमेंट कारोबार बेचने को किया करार

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Infra was the agreement to sell the cement businessमुंबई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने गुरूवार को अपने सीमेंट कारोबार वाली सहायक इकाई में संपूर्ण 100 फीसदी हिस्सेदारी करीब 4,800 करो़ड रूपये में बेचने के लिए बि़डला कारपोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। रिलायंस सीमेंट का मध्य प्रदेश के मैहर और उत्तर प्रदेश के कुंदनगंज में 50.8 लाख क्षमता वाला संयंत्र है। इसके अलावा कंपनी की महाराष्ट्र के नागपुर के पास बुटीबोरी में पांच लाख टन क्षमता वाली एक ग्राइंडिंग इकाई भी है। यह सौदा प्रति टन 140 डॉलर पर हुआ है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ""इस सौदे के तहत बि़डला कारपोरेशन रिलायंस सीमेंट में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की संपूर्ण हिस्सेदारी खरीदेगी। इस सौदे को हालांकि विभिन्न मंजूरियां मिलनी बाकी है।"" बि़डला कारपोरेशन सीमेंट और जूट का कारोबार करती है। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रा ने गत वर्ष नवंबर में अपने सीमेंट कारोबार को बेचने की घोषणा की थी।