रिलायंस, चीन की शांडोंग रूई का संयुक्त उपक्रम
Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2014 | 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन की कप़डा कंपनी शांडोंग रूई साइंस एंड टेकAोलॉजी ग्रुप (रूई) के साथ एक संयुक्त उपक्रम समझौते पर हस्ताक्षर किया है। रिलायंस ने एक बयान जारी कर कहा कि इस संयुक्त उपक्रम में उसकी 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी और शेष हिस्सेदारी रूई की होगी।
समझौते के मुताबिक आरआईएल अपने मौजूदा कप़डा कारोबार को नवस्थापित संयुक्त उपक्रम में स्थानांतरित कर देगी। इसके लिए उसे नकद भुगतान किया जाएगा। संयुक्त उपक्रम में रिलायंस के मौजूदा कप़डा कारोबार और देश में उसके विशाल वितरण नेटवर्क और रूई की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी तथा इसके वैश्विक पहुंच का उपयोग किया जाएगा।
रिलायंस ने अपने बयान में यहां कहा, ""संयुक्त उपक्रम को "विमल" और "जॉर्जिया गुलिनि" जैसे ब्रांडों की ताकत हासिल होगी और यह कुछ चर्चित वैश्विक ब्रांडो को भी लाएगा।"" रूई समूह भारत में जॉर्जिया गुलिनि ब्रांड के साथ काम करती है।