businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम की सिस्तेमा अधिग्रहण की याचिका स्वीकृत

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Communications plea to buy Sistema admittedमुंबई। बम्बई उच्च न्यायालय ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज का विलय करने से संबंधित रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के एक आवेदन को स्वीकार करते हुए उसे निर्देश दिया है कि इस मुद्दे पर वह आठ मार्च को शेयरधारकों की एक बैठक बुलाए। कंपनी ने यह जानकारी एक बयान जारी कर दी। आरकॉम ने कहा, ""रिलायंस कम्युनिकेशंस इस बैठक के लिए नोटिस तैयार कर रही है, जिसे शेयरधारकों को भेजा जाएगा और इस संबंध में जरूरी कदम उठा रही है।""

कंपनी ने कहा कि अदालत द्वारा निर्देशित इस बैठक के लिए निदेशक आर.एन. भारद्वाज को अध्यक्ष नामित किया गया है। अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम ने गत वर्ष नवंबर में कहा था कि वह रूस की कंपनी सिस्तेमा का भारतीय कारोबार खरीदना चाहती है, जो एमटीएस ब्रांड से काम कर रहा है।

इस सौदे के तहत एमटीएस कारोबार को पहले रूसी कंपनी से अलग किया जाएगा और उसके बाद आरकॉम में उसका विलय किया जाएगा। विलय से पहले एमटीएस को अपने मौजूदा कर्ज उतारने होंगे और विलय के बाद एमटीएस के शेयरधारकों को आरकॉम की 10 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी।