businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेज पॉवर को 240 करो़ड रूपये के ठेके मिले

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Rays Power received orders worth Rs 240 croreहैदराबाद। देश की एक सबसे ब़डी सौर इंजीनियरिंग, खरीदी एवं निर्माण (ईपीसी) कंपनी, रेज पॉवर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को तेलंगाना और कर्नाटक में 240 करो़ड रूपये मूल्य की 37 मेगावाट क्षमता वाली सौर ईपीसी परियोजनाओं के ठेके प्राप्त हुए हैं। कंपनी ने 6.7 रूपये प्रति यूनिट की दर वाले एक औसत विद्युत खरीदी समझौते पर सौर विद्युत परियोजनाएं हासिल की है।

पांच मेगावाट की परियोजना कर्नाटक में एक गुजरात के संगठन के लिए 7.1 रूपये प्रति यूनिट की एक प्रतिस्पर्धी कीमत पर स्थापित की जाएगी। बाकी 32 मेगावाट की परियोजना तेलंगाना में स्थापित की जाएगी। इसमें से 10 मेगावाट की परियोजना रेज पॉवर इंफ्रा को एक आईपीपी (स्वतंत्र विद्युत उत्पादक) के रूप में और बाकी 22 मेगावाट की परियोजना तीन विभिन्न संगठनों के लिए 6.6 रूपये प्रति यूनिट के एक औसत पीपीए कीमत पर प्राप्त हुई है। रेज पॉवर इंफ्रा के निदेशक संजय गुप्ता ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा, ""हम विद्युत कारोबार में नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए और उसके बाद अपना कारोबारी पोर्टफोलियों बढ़ाने को उत्सुक हैं।""