रेलवे की माल ढुलाई आय 12.75 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2015 | 

नई दिल्ली। रेलवे ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल 2014-फरवरी 2015 अवधि में माल ढुलाई से होने वाली आय 12.75 फीसदी बढ़ी। आलोच्य अवधि में माल ढुलाई से रेलवे की आय 95,136.34 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 84,379.49 करो़ड रूपये थी। इसी अवधि में रेलवे की माल ढुलाई 4.51 फीसदी अधिक रही और यह 95.305 करो़ड टन से बढ़कर 96.6 करो़ड टन हो गई। सिर्फ फरवरी महीने के लिए माल ढुलाई से होने वाली आय 15.85 फीसदी बढ़कर 7,878.48 करो़ड रूपये से 9,127.09 करो़ड रूपये हो गई।