रॉयल एनफील्ड की बिक्री बढी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2015 | 

मुंबई। रॉयल एनफील्ड ने मई माह में कुल 35,354 मोटरसाइकिलों की बिक्री की, जो पिछले साल के इसी माह से 41.35 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल के मई माह में कंपनी की कुल 25,010 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 41.23 प्रतिशत बढकर 34,615 हो गई गई, जो इससे पिछले साल के इसी माह में 24,509 मोटरसाइकिल थी। आलोच्य माह में कंपनी का निर्यात 47.5 प्रतिशत बढकर 739 मोटरसाइकिल पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के इसी माह में 501 मोटरसाइकिल था।