आरआईएल ने 75 करोड डॉलर जुटाए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2015 | 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि उसने अनसिक्योर्ड नोट के जरिए 75 करो़ड डॉलर जुटाए हैं, जो 2045 में परिप` होंगे। गत दो सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब इस कंपनी ने विदेशी ऋण बाजार से धन जुटाए हैं। कंपनी ने कहा कि इस राशि का उपयोग पूंजीगत खर्च में किया जाएगा। कंपनी के संयुक्त मुख्य वित्तीय अधिकारी वी. श्रीकांत ने कहा, ""पिछले ईश्यू की तरह हमने इस प्रक्रिया को एक इंट्राडे विंडो के जरिए अंजाम दिया।"" कंपनी के मुताबिक इस नोट पर 4.875 फीसदी सालाना ब्याज देय होगा और इसे अर्धवार्षिक आधार पर दिया जाएगा। बयान के मुतााबिक अनसिक्योर्ड नोट 3.07 गुना सब्सक्राइब्ड हुआ। कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक 47 फीसदी नोट एशिया, आठ फीसदी यूरोप में और 45 फीसदी अमेरिका में जारी किए गए। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को भी कंपनी ने 10 साल की परिप`ता वाले ऋणपत्र जारी कर एक अरब डॉलर जुटाए थे, जिस पर 4.125 फीसदी ब्याज देय था।