businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम पूरे देश में 4जी सेवा देने में सक्षम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RCom ready to provide 4G services across the countryनई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने शुक्रवार को कहा कि हाल में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में कंपनी को स्पेक्ट्रम मिलने से अब उसने पूरे देश में 4जी सेवा देने की क्षमता हासिल कर ली है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "800-850 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम के साथ आरकॉम 4जी सेवा उपलब्ध कराने वाली देश की पहली एवं एकमात्र कंपनी बन गई है। सभी सर्किलों में आरकॉम का संचालन अब भविष्य के अनुरूप उन्नत एलटीई प्रौद्योगिकी पर आधारित सबसे बेहतर सेवाएं प्रदान करने वालाा है।" कंपनी को यह स्पेक्ट्रम 4,299 करोड रूपए में हासिल हुआ है और इसके लिए कंपनी को 1,106 करोड रूपए का शुरूआती भुगतान करना है।

कंपनी को 11 सेवा क्षेत्रों में 800 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम मिला है लेकिन वह अपने 7 सर्किलों में से 5 में 900 मेगाहट्र्ज वाले स्पेक्ट्रम को नहीं बचा पाई जो कि 2015-16 में समाप्त हो रहा है। आरकॉम ने हिमाचल प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में 900 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम को बरकरार रखा है जबकि असम, पूर्वोत्तर क्षेत्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए उसे 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नई प्राप्ति हुई है। इन सर्किलों में उसके पास 900 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम था जो उसने खोया है। कंपनी के पास बिहार में 800 मेगाहट्र्ज बैंड में 5 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम हैं।