businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई ने की कृषि लोन पर सब्सिडी खत्म करने की सिफारिश

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI requested to vanish subsidy on Agricultural loansनई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने कृषि लोन के ब्याज पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने की सिफारिश की है। ऎसे में सरकार कृषि लोन पर सब्सिडी खत्म करती है तो बैकों की मुश्किलें बढ सकती है। आरबीआई ने कृषि लोन पर ब्याज सब्सिडी खत्म करने की सिफारिश की है यानी घर-कार और खेती का लोन दर एक बराबर करने पर विचार हो सकता है। आरबीआई ने ने खेती पर मिलने वाले लोन पर ब्याज सब्सिडी खत्म करने की सिफारिश की है।

आरबीआई ने सरकार को लोन पर ब्याज सब्सिडी खत्म करने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल, 3 लाख के लोन पर 7 फीसदी ब्याज लगता है जिसमें से करीब 2-3 फीसदी की सब्सिडी सरकार दे रही है। 3 लाख से ज्यादा को लोन पर ब्याज पर कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है।

आरबीआई के प्रस्ताव के मुताबिक लोन सब्सिडी से बची रकम का इस्तेमाल खेती के बीमा को तौर पर होना चाहिए। सरकार को एग्री बीमा के लिए करीब 12,500 करोड की सहायता मिलेगी। आरबीआई को सस्ते लोन के दुरूप्रयोग से परेशानी हो रही है इसीलिए ये प्रस्ताव लाया गया है।