businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिजर्व बैंक नीतिगत दर में फरवरी में करेगा 0.25 प्रतिशत कटौती!

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI may slash policy rates by .25 percent in februaryनई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक फरवरी में मौद्रिक नीति समीक्षा में मुख्य दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती कर सकता है। बैंक ने जनवरी 2016 तक 6 प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य रखा है यह लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने यह बात कही। इस प्रमुख निवेश बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा कि हमारे विचार में रिजर्व बैंक द्वारा जनवरी 2015 में आठ प्रतिशत और जनवरी 2016 के लिये छह प्रतिशत के खुदरा मुद्रास्फीति के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

इसलिये हमारा निरंतर यह मानना है कि गवर्नर रघुराम राजन तीन फरवरी को प्रमुख नीतिगत दर में 25 आधार अंक (0.25 प्रतिशत) की कटौती करेंगे। रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई कि जनवरी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 6.2 प्रतिशत रहेगी। रबी की फसल सामान्य रहने के स्पष्ट संकेत मिलने लगेंगे क्योंकि देर से हुई बारिश के कारण बुवाई में भी देरी हुई और अब इसमें तेजी आई है।

रूपये के संबंध में रिपोर्ट में कहा गया कि 62-63 रपए प्रति डालर के स्तर पर आरबीआई रक्षात्मक बना रहेगा। हमारी लगातार यह उम्मीद है कि रिजर्व बैंक 62 से 63 रपये प्रति डालर के बीच सांकेतिक सुरक्षा का काम करता रहेगा। इसके लिये वह 50 करोड से लेकर एक अरब डालर तक बाजार में बेच सकता है, और यह बैंक कर रहा है। बडे पैमाने पर जब रपया 65 तक गिरेगा तभी हम बाजार में15 अरब डालर का पूर्ण दखल देख सकते हैं।