businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें अपरिवर्तित रखी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI keeps key interest rates unchangedनई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को अपनी छठी द्विमासिक नीतिगत समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। रिजर्व बैंक ने रेपो दर बिना किसी बदलाव के 7.75 प्रतिशत पर बरकरार रखी है, जबकि रिवर्स रेपो दर को सात प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

रेपो दर ब्याज की वह दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी कम अवधि की जरूरतों को पूरी करने के लिए केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक से ऋण लेते हैं, जबकि रिवर्स रेपो दर ब्याज की वह दर है, जो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उनकी जमा राशि पर देता है।

गौरतलब है कि हाल ही में आरबीआई ने जनवरी में आकस्मिक तौर पर ब्याज दरों में कटौती की थी, जिसके बाद पहले से ही ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि आरबीआई ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा।