businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निजी कंपनियां करेंगी ट्रेनों का रख-रखाव!

Source : business.khaskhabar.com | Jun 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Private sector will develop Indian railway, says Indian govtनई दिल्ली। भारतीय रेल ने एक बडे फैसले के तहत उन ट्रेन सेट के रख-रखाव का काम निजी क्षेत्र को सौंपने का तय किया है, जिनकी खरीदारी निजी क्षेत्र से की जानी है। रेलवे ने पहले ही 15 इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन सेट की खरीद तथा रख-रखाव के अनुबंध को लेकर 2500 करोड रूपए की वैश्विक निविदा जारी की है। ट्रेन सेट डिब्बों अथवा रेल कार का सेट होता है, जहां हर डिब्बे को एक विशेष तरह की प्रणाली से ऊर्जा प्राप्त होती है और ट्रेन के चलने में मदद मिलती है।

बोली संबंधी दस्तावेज में दी गई शतोंü के मुताबिक, चयनित इकाई को 15 ईएमयू ट्रेन सेट की करीब 4-5 साल के भीतर निर्माण और आपूर्ति करनी होगी। इन ट्रेन में करीब 315 रेल कार होंगी। आपूर्ति के बाद इस इकाई को इन ट्रेन सेट का सात वर्ष तक रखरखाव करना होगा।

ट्रेन के रख-रखाव में ब्रेक के सिस्टम, पहियों, बोगियों, एसी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रिक मोटर की देखभाल और सफाई जैसी बातें शामिल होंगी। अब तक ट्रेन के रख-रखाव का काम भारतीय रेल के द्वारा किया जाता रहा है और सफाई का काम आउटसोर्स किया जाता है।