पोर्श ने लॉन्च की स्पोर्ट्स कार, कीमत 1.78 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2015 | 

नई दिल्ली। लग्जरी कार कंपनी पोर्श ने अपनी स्पोर्ट्स कार "911 टारगा" का नवीनतम संस्करण भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली शोरूम कीमत 1.78 करोड रूपए तक है। पोर्श कंपनी ने इसके दो वैरियंट्स-पोर्श 911 टार्गा 4 व 911 टार्गा 4एस को लॉन्च किए हैं। 911 टार्गा 4 की कीमत कंपनी ने 1.59 करोड रूपए जबकि 911 टार्गा 4एस की कीमत 1.78 करोड रूपए (दोनों कीमतें दिल्ली एक्स शोरूम) रखी है। पोर्श 911 टार्गा 4 एस... पोर्श कंपनी इंडिया के डायरेक्टर अनिल रेड्डी ने कहा, "यह कार कमाल का ड्राइविंग अनुभव देती है।" उन्होंने बताया, "भारत में कार की एंट्री इस मॉडल के विकास में नए अध्याय की शुरूआत है और मैं इसे पेश कर काफी गर्व का अनुभव महसूस कर रहा है।"
जहां तक कार की बाकी खासियतों का सवाल है, तो 911 टार्गा 4 में 3.4-लीटर इंजन लगाया गया है और यह कार 282 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर दौडती है, जबकि 911 टार्गा 4एस की टॉप स्पीड 296 किमी/घंटा है। पोर्श 911 टार्गा 4... पोर्श के कई मॉडल भारत में बिकते हैं जिनमें 911, बॉक्स्टर और केमन स्पोर्ट्स कार, पैनामिरा स्पोर्ट्स सिडान, मकान और कायन एसयूवी शामिल हैं।