भारत में वोल्वो की 700 करोड रूपए निवेश करने की योजना
Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2015 | 

नई दिल्ली। स्वीडन की वाहन कंपनी वोल्वो ने अगले पांच साल में भारत में 500-700 करोड रूपए निवेश करने की योजना बनाई है और इसके जरिए वह देश में अपनी कारोबारी गतिविधियों का विस्तार करेगी। यहां हीरो माइंडमाइन समिट में वोल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक कमल बाली ने बताया, पूंजीगत खर्च हमेशा तीन-चार साल की अवधि के लिए होता है। पिछले एक दशक में हम पहले ही 1,000 करोड रूपए निवेश कर चुके हैं। हमारी योजना अगले पांच साल में 500-700 करोड रूपए के निवेश की है। निवेश योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह बस, ट्रक, निर्माण उपकरण एवं वित्तीय सेवाओं के खंडों के लिए होगा।