businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कारों की बिक्री जुलाई में 17 फीसदी बढ़ी : सियाम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Passenger car sales zoom by over 17 percent in July: SIAMनई दिल्ली। घरेलू कंपनियों की कारों की बिक्री जुलाई में साल-दर-साल आधार पर 17.47 फीसदी अधिक 1,62,022 रही। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आंक़डे में दी गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंक़डे के मुताबिक, यात्री वाहनों की बिक्री 11.43 फीसदी बढ़कर 2,22,368 रही। इस खंड में कार, उपयोगिता वाहन और वैन शामिल हैं।

उपयोगिता वाहनों की बिक्री 0.37 फीसदी बढ़कर 45,191 रही। वैन की बिक्री हालांकि 8.80 फीसदी घटकर 15,155 रही। आर्थिक गतिविधियों का परिचायक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 8.41 फीसदी बढ़ी। जुलाई में इस खंड में 51,795 वाहन बिके। तिपहिया वाहनों की बिक्री 12.26 फीसदी घटकर 45,151 रही। दोपहिया वाहनों की बिक्री 0.14 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 13,00,457 रही। स्कूटरों की बिक्री जुलाई में 15.36 फीसदी बढ़कर 4,32,262 रही, जबकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 6.36 फीसदी घटकर 8,08,332 रही। आलोच्य महीने में निर्यात 6.94 फीसदी बढ़कर 3,44,906 वाहनों का हुआ। समस्त वाहनों की बिक्री जुलाई में 1.39 फीसदी बढ़कर 16,19,771 रही।