अगस्त में सवारी कारों की बिक्री बढी : सियाम
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2015 | 

नई दिल्ली। सवारी कारों की बिक्री में पिछले महीने बढ़ोतरी देखी गई। गुरूवार को जारी किए गए आंक़डों के अनुसार, पिछले महीने सवारी कारों की बिक्री में 6.06 प्रतिशक की बढ़त हुई। वहीं जुलाई के दौरान इसने 17.47 प्रतिशत की छलांग लगाई। वाहन निर्माताओं के शीर्ष संगठन सियाम के द्वारा जारी आंक़डों के अनुसार, अगस्त के दौरान सवारी कारों की बिक्री 153,781 से 163,093 इकाई पर पहुंची।
सियाम द्वारा जारी किए गए आंक़डों में पता चला है कि कारों, उपयोगिता वाहनों और वैन सहित कुल सवारी वाहनों की बिक्री अगस्त 2014 में 213,938 इकाई से 3.99 प्रतिशत बढ़कर 222,476 इकाई तक पहुंची है। हालांकि उपयोगिता वाहनों की बिक्री 4.07 प्रतिशत गिरकर 44,608 इकाई पर पहुंची गई है। पिछले साल के उद्योग आंक़डों के अनुसार, समग्र वाणिज्यिक वाहन अनुभाग में 7.58 की बढ़त देखी गई थी, जो कि आर्थिक गतिविधियों का एक प्रमुख संकेतक है।
अगर दुपहिए वाहनों की बात की जाए तो पिछले महीने इनकी बिक्री में 1,305,350 से 2.98 की गिरावट देखी गई। पिछले साल इसी महीने दुपहिए वाहनों की बिक्री 1,345,506 इकाई तक पहुंची थी। दुपहिया वाहन उद्योग की प्रवृत्ति के विपरीत अगस्त में स्कूटर की बिक्री अगस्त में 15.66 प्रतिशत से बढ़कर 427,165 इकाई तक पहुंची थी, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री 9.59 प्रतिशत से गिरकर 823,053 इकाई पर पहुंची थी।
(IANS)