पीपीएफ से 50 फीसदी पैसा निकालने के लिए अब करना होगा इंतजार
Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2015 | 

नई दिल्ली। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) से 50 फीसदी तक रकम निकालने के लिए अब आपको 5 साल की बजाए 7 से 10 साल तक इंतजार करना प़ड सकता है। सरकार बजट में इस बात का एलान कर सकती है। अभी पीपीएफ में से 50 फीसदी तक रकम 5 साल बाद निकाल सकते हैं। इंफ्रा सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार विचार कर रही है। लंबे समय के लिए जमा रकम का इस्तेमाल इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा। फिलहाल 3 साल बाद पीपीएफ पर 25 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है। पूरी रकम 15 साल बाद निकालने की छूट भी मिलती है। निवेशकों को लंबे समय के लॉक-इन के साथ बेहतर रिटर्न का विकल्प दिया जा सकता है।