businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओडिशा ने सेसा स्टरलाइट, हिंडाल्को के साथ समझौता खत्म किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Orissa Sesa Sterlite, Hindalco ended with the agreementभुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रियो टिंटो, वेदांता समूह की कंपनी सेसा स्टरलाइट तथा आदित्य बि़डला समूह की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के साथ संयुक्त उपक्रम समझौते को खत्म करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ओडिशा सरकार द्वार संचालित ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन (ओएमसी) ने रियो टिंटो, सेसा स्टरलाइट तथा हिंडाल्को के साथ संयुक्त उपक्रम समझौता किया था। अधिकारी ने कहा कि सरकार ने ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलियाई खनन कंपनी रियो टिंटो के साथ संयुक्त उपक्रम को खत्म करने का फैसला किया है।

ओएमसी ने सेसा स्टरलाइट तथा हिंडाल्को को संयुक्त उपक्रम को रद्द न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ओएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ""हमने हिंडाल्को तथा सेसा स्टरलाइट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें दो दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।"" सरकार संयुक्त उपक्रम को रद्द करने को लेकर रियो टिंटो को पहले ही अवगत करा चुकी है। ओएमसी ने क्योंझर तथा सुंदरगढ़ जिले में गंधामर्धन तथा मलंगटोली लौह अयस्क भंडार को विकसित करने के लिए साल 1995 में रियो टिंटो के साथ संयुक्त उपक्रम पर हस्ताक्षर किए थे। संयुक्त उपक्रम समझौते के बाद आज तक परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका।