सिर्फ 13 फीसदी 3जी, 4जी नेटवर्क का उपयोग करते है भारतीय
Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2015 | 

नई दिल्ली। फेसबुक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में केवल 13 प्रतिशत इंटरनेट ग्राहक ही 3जी व 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि देश में हाइस्पीड मोबाइल डेटा सेवाओं को शुरू हुए दो साल से अधिक समय हो गया है। यह सर्वे फेसबुक की अगुवाई वाले इंटरनेट डॉट ओआरजी ने किया है। इंटरनेट डॉट ओआरजी की स्थापना दुनिया में इंटरनेट पहुंच बढाने के लिए की गई थी। इस रपट के अनुसार मोबाइल डेटा इस्तेमाल के लिहाज से भारत सबसे निचले पायदान पर आता है।
इसके अनुसार, "सिस्को के 2014 वीएनआई मोबाइल फोरकास्ट के आधार पर भारत वैश्विक इस्तेमाल के लिहाज से निचले पायदान पर है, यहां मोबाइल ग्राहकों का औसत डेटा इस्तेमाल 149 एमबी प्रति माह है।" इसके अनुसार इंटरनेट ग्राहकों में से शीर्ष 20 प्रतिशत से 85 प्रतिशत ट्रेफिक आता है जबकि बाकी 80 प्रतिशत ग्राहकों का औसत इंटरनेट इस्तेमाल 30 एमबी प्रति माह से कम है।
इसके अनुसार 13 प्रतिशत भारतीय कनेक्शन 3जी, 4जी नेटवर्क पर हैं और 15.3 प्रतिशत कनेक्शन स्मार्टफोन के जरिए हैं। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकडों के अनुसार मोबाइल डिवाइस उपयोक्ता खंड में कुल ब्राडबैंड ग्राहकों की संख्या दिसंबर 2014 में 6.99 करोड रही। इस अवधि में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 94.39 करोड आंकी गई। भारत में मोबाइल डेटा इस्तेमाल शुल्क हालांकि दुनिया में सबसे कम में से एक है।