businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुरक्षा पर 130 करोड रूपए का निवेश करेगी ओला

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ola to invest close to Rs 130 crore on safety initiatives by Marchनई दिल्ली। एप के जरिए टैक्सी सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी ओला यात्रियों की सुरक्षा बढाने के लिए मार्च 2016 तक दो करोड डालर (130 करोड रूपए) का निवेश करेगी। बेंगलुर की कंपनी ने अपने एप में नंबर छुपाने वाली विशिष्टता जोडी है जिससे चालक को ग्राहक के मोबाइल नंबर का पता नहीं चलता। ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जीवराजक ने कहा, ओला मंच के सभी ड्राइवर भागीदारों की जांच की जाती है और इन्हे स्थानीय प्राधिकरण द्वारा लाइसेस दिया जाता है। उन्हें अनिवार्य प्रशिक्षण के दौर से गुजरना पडता है और समय-समय पर प्रतिक्रिया के आधार पर बाद में और प्रशिक्षण दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि यह नई विशिष्टता भी इस साल सुरक्षा पहलों पर दो करोड डालर आवंटित करने की प्रतिबद्धता का अंग है। ग्राहक का नंबर छुपाने की व्यवस्था से यात्रियों को होने वाली असुविधा का जोखिम खत्म होगा और चालकों का काऋल करने का खर्च बचेगा। उन्होंने कहा ओला वाहन चालक के व्यवहार और बातचीत की निगरानी भी कर सकेगा। नंबर छुपाने के अलावा ओला मंच पर लाइव जीपीएस निगरानी, सेवा का ब्योरा, प्रतिक्रिया आदि की भी सुविधा होगी।